Android Phone Ke Liye 10 Hidden Secret Features
सिम्युलेट सेकंडरी डिस्प्ले(SIMULATE SECONDARY DISPLAY)
यदि आप अपने मोबाइल में एक साथ दो स्क्रीन देखना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को चुन सकते हैं। इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद फोन में सेकेंडरी डिस्प्ले दिखाई देगा। बस इस फीचर को डेवलपर ऑप्शन में जाकर इनेबल करना है। इसके बाद आपके फोन में एक साथ 2 डिस्पले दिखाई देंगे।
स्टे अवेक(STAY AWAKE)
इस फीचर को एक्टिव करने के बाद मोबाइल को चार्ज करते समय उसका डिस्पले बंद नहीं होता है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए डेवलपर ऑप्शन में जाकर स्टे अवेक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद यह फीचर एक्टिव हो जाएगा। अब आप फोन जब भी चार्ज में लगाएंगे तो उसका डिस्प्ले ऑफ नहीं होगा।अग्रेसिव वाईफाई(AGGRESIVE WIFI)
यह फीचर आपके लिए बहुत खास हो सकता है। क्योंकि वाई-फाई यूज करते समय उसका सिग्नल कभी-कभी वीक हो जाता है। ऐसे में अगर आप इस फीचर को ऑन कर लेते हैं तो, वाई-फाई सिग्नल जब भी विक होता है, तो यह फीचर ऑटोमेटिक मोबाइल डाटा को ऑन कर देता है।
विंडो एनीमेशन स्केल(WINDOW ANIMATION SCALE)
विंडो एनीमेशन स्केल बहुत अच्छा और महत्वपूर्ण फीचर है इसकी मदद से फोन के एनिमेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। विंडो एनीमेशन स्केल को डाउन करके फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। क्योंकि विंडो एनिमेशन स्किल को बढ़ाने पर फोन के एप्लीकेशन स्लो लोड होते हैं। इसी तरह विंडो एनिमेशन स्किल को घटाने पर एप्लीकेशन फास्ट लोड होते हैं, जिससे फोन की स्पीड बढ़ जाती है।
4 एक्स एम.एस.ए.ए.(4X MSAA)
इस फीचर की मदद से फोन के परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद फोन की ग्राफिक स्पीड बढ़ जाती है। मान लीजिए आप फोन में गेम खेलते हैं और आपके फोन का ग्राफिक्स अच्छा नहीं है। फोन स्लो चलता है और बार-बार हैंग होता है, तो इस फीचर को ऑन कर लीजिए क्योंकि इसे ऑन करने के बाद फोन का ग्राफिक परफॉर्मेंस बढ़ जाता है।यूएसबी डिबगिंग(USB DEBUGGING)
यह सबसे ज्यादा फेमस है क्योंकि इस फीचर को ज्यादातर लोग यूज़ करते हैं। यह फीचर मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करने के काम लिया जाता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद ही मोबाइल किसी कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से कनेक्ट होता है। मान लीजिए आप फोन के माध्यम से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाना चाहते हैं, तो पहले आपको फोन में (USB DEBUGGING) ऑन करना होगा, इसके बाद ही मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट होगा।
शो टचेस(SHOW TOUCHES)
इस फीचर को इनेबल करके फोन स्क्रीन पर टच लोकेशन को देख सकते है। जैसे ही इस फीचर को ऑन करने के बाद स्क्रीन को टच करते हैं वहां पर एक डॉट दिखाई देगा। यह डॉट उस लोकेशन को बताता है जहां से फोन की स्क्रीन टच हो रही है।
ट्रान्झिशन एनिमेशन स्केल(TRANSITION ANIMATION SCALE)
इस फीचर को एक्टिव करने के बाद फोन के ट्रान्झिशन को कंट्रोल कर सकते हैं मान लीजिए आप फोन के किसी एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो वहापर जो भी ट्रान्झिशन दिखेगा यानि एक एप्लिकेशन को ओपन होने के बिच में जो ट्रान्झिशन यूज होगा। वह ट्रांज़िशन आपको कितनी देर में दिखेगा या फिर कितना दिखेगा वह आप यहां से कंट्रोल कर सकते हैं।रनिंग सर्विस(RUNNING SERVICE)
इस फीचर को अनेबल करने के बाद पता लगा सकते हैं कि फोन में कौन-कौन से एप्लीकेशन रन कर रहे हैं। क्योंकि फोन में जो एप्लीकेशन काम नहीं आते और बिना कारण रन करते हैं ऐसे एप्लीकेशन को यहां से पता लगाकर बंद कर सकते हैं। वो इसलिए क्योंकि जब फोन में कोई एप्लीकेशन रन करता है तो वह फोन की बैटरी और रैम का यूज करता है इससे फोन स्लो हो जाता है और बैटरी जल्दी खर्च होती है।
ओईएम अनलॉक(OEM UNLOCK)
यह फीचर फोन के होमस्क्रीन को कस्टम अपग्रेड करने के लिए काम आता है। अगर आप एंड्रॉयड फोन की होमस्क्रीन को कस्टम अपग्रेड करना जानते हैं तो इस फीचर की मदद से कर सकते हैं क्योंकि इस फीचर को ऑन करने के बाद ही एंड्रॉयड फोन के होमस्क्रीन को कस्टम अपग्रेड किया जा सकता है।
Also Read- SmartPhone Me Non Removable Battery Kyo Lagai Jati Hai
Also Read- ग्राहकों को इस तरह बेवकूफ बनाते हैं दुकानदार, फोन खरीदते समय जरूर देखें यह बातें
Also Read- Google Opinion Rewards App Se Paise Kaise Kamaye
No comments:
Post a Comment